किडनी कैसे रक्त साफ करती है?
किडनी का सबसे जरूरी काम होता है रक्त को साफ करना और रक्त से सारे अपशिष्ट उत्पादों को अलग कर उन्हें पेशाब के जरिये शरीर से बाहर निकलना। हमारे शरीर में दो किडनियां होती है, प्रत्येक किडनी लगभग एक लाख फ़िल्टरिंग यूनिट से बनी होती है, जिसे नेफ्रॉन कहा जाता है। किडनी के यह नेफ्रॉन किसी आम छन्नी की भांति कार्य करते हैं, एक किडनी पर नेफ्रोन की संख्या लाखों में होती है। हमारी दोनों किडनियों में से प्रति मिनट 1200 मिली लिटर के लगभग रक्त स्वच्छ होने के लिए आता है जो हृदय द्वारा शरीर में पहुँचने वाले पूरे खून के बीस प्रतिशत के बराबर है। इस प्रकार किडनी करती है रक्त साफ़:- हमारी किडनी धमनियों (RENAL ARTERIES) से जुड़ी हुई होती जो किडनी के अंदर खून लाने और ले जाने का काम करती है। धमनियों में दो पाइप होती है, जिसमे एक होती है रक्त वाहिकाएं (BLOOD VESSELS) और दूसरी होती है रक्त शिराएँ यानि नसें (BLOOD VEINS)। रक्त वाहिकाएं (BLOOD VESSELS) किडनी के अंदर खून लाने का काम करती है ताकि उसे साफ किया जा सके, और रक्त शिराएँ (BLOOD VEINS) नेफ्रोन से साफ हुए खून को पुरे शरीर में पहुँचाने का का...